One Line
Railway, UP Police, MP Police, Bank, UPSC और Govt. Jobs एग्जाम की तैयारी के लिए Current Affairs -
- भारत में हर साल 16 जनवरी को ‘नेशनल स्टार्टअप डे’ (National Startup Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना और स्टार्टअप्स की उपलब्धियों को बढ़ावा देना है।
- प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ गुरुवार 16 जनवरी को नई दिल्ली में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शणमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) से मिलेंगे। श्री शणमुगरत्नम आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 जनवरी को चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन- ट्रस्टेड ट्रैवलर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इससे यात्रियों को विश्वस्तरीय प्रवासन सुविधाएं उपलब्ध होंगी और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा निर्बाध और सुरक्षित बनेगी।
- विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह 16 जनवरी को केरल के कोच्चि में ‘कोच्चि संवाद 2025’ के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे। इसका आयोजन विदेश मंत्रालय ने सार्वजनिक नीति अनुसंधान केंद्र के सहयोग से किया है।
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से दिसंबर तक भारत का वस्तुओं और सेवाओं का कुल निर्यात 6.03% बढ़कर 602.64 अरब डॉलर हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में यह आंकड़ा 568.36 अरब डॉलर था।
- केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-CISF की दो नई रिजर्व बटालियन बनाने को मंजूरी दी है। इससे बटालियनों की कुल संख्या 13 से बढ़कर 15 हो जाएगी।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 जनवरी को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में स्थित ‘प्रेरणा स्कूल’ (Prerna School) का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि इस स्कूल में प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ने अपनी पढ़ाई की थी। इस स्कूल का नाम अब ‘प्रेरणा स्कूल’ रखा गया है।
- भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित क्षमता दिसंबर 2024 तक 209.44 गीगावाट तक पहुंच गई है, जो दिसंबर 2023 में 180.80 गीगावाट की तुलना में 15.84 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है।
- आगामी ‘काशी तमिल संगमम’ (Kashi Tamil Sangamam 2025) 15 से 24 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। तमिलनाडु में जहां IIT मद्रास ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी की है, वहीं वाराणसी में इस आयोजन की मेजबानी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय-BHU करेगा। यह अब तक का तीसरा ‘काशी तमिल संगमम’ है।
- मेटा के सीईओ ‘मार्क जुकरबर्ग’ (Mark Zuckerberg) की टिप्पणी के लिए मेटा (Meta) ने भारत से माफी मांगी है।
- भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण -TRAI ने ‘पीएम-वाणी योजना’ (Pm-wani Yojana) के तहत सार्वजनिक डेटा कार्यालयों के लिए ब्रॉडबैंड शुल्कों के युक्तिकरण पर दूरसंचार शुल्क आदेश, 2025 का मसौदा जारी किया है।
- ओडिशा सरकार ने बुधवार 15 जनवरी को राज्य के बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों के लिए बढ़ी हुई ‘पेंशन योजना’ शुरू कर दी है। इसके तहत 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों और 80 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों को 3,500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
- हाल ही में इजराइल और हमास के बीच 15 महीने के लंबे युद्ध के बाद संघर्ष विराम पर सहमति बनी है। हालांकि संघर्ष विराम की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है।
- बांग्लादेश में, सुप्रीम कोर्ट ने जिया ऑर्फनेज ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में खालिदा जिया, तारिक रहमान और अन्य को दोष मुक्त कर दिया है।
- भारत और श्रीलंका ने, श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में पुलिस स्टेशनों को 80 सिंगल कैब की आपूर्ति के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीकी (Tulip Siddiqui) ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर लेबर पार्टी की सांसद एम्मा रेनाल्डस को नया वित्त मंत्री बनाया गया है।
- पूर्वी नेपाल के मोरंग जिले के सुंदरहराइचा नगरपालिका में ‘थारू सांस्कृतिक संग्रहालय’ 14 जनवरी से 20 जनवरी तक एक सप्ताह का माघी पर्व आयोजित कर रहा है। बता दें कि नेपाल में माघ महीने के पहले दिन ‘माघी त्यौहार’ मनाया जाता है। यह थारू समुदाय का प्रमुख त्यौहार है।
- थाईलैंड ने विदेशी प्रतिभा और निवेश को आकर्षित करने के लिए लंबे समय से जारी वीज़ा नियमों को आसान बना दिया है। इन नियमों में विशेषज्ञों के लिए न्यूनतम पांच वर्ष के अनुभव की आवश्यकता को खत्म कर दिया गया है। इस क्रम में कर्मचारियों को थाईलैंड से काम करने की अनुमति देने वाली कंपनियों के लिए राजस्व सीमा को कम करना भी शामिल है।
खेल करंट अफेयर्स
- इंडियन सुपर लीग के मुकाबले में गुरुवार 16 जनवरी को पंजाब एफसी का मुकाबला मुंबई सिटी एफसी से होगा। यह मैच नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सुबह 7:30 से शुरू होगा।
- खो खो विश्व कप 2025 (Kho Kho World Cup 2025) में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने 15 जनवरी को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया है।
- राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में आयोजित पुरुष हॉकी इंडिया लीग-HIL 2024-25 में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने यूपी रूद्राज को 5-3 से हराया है।
Current Affairs
Jobs
KSSSCI Lucknow Non Teaching Various Post Recruitment 2025 (57 Vacancies)
Last Date : 31 January, 2025
Supreme Court of India (SCI) Law Clerk Cum Research Associates Recruitment 2025 (90 Vacancies)
Last Date : 07 February, 2025
DGAFMS Group C Various Post Recruitment 2025 (113 Vacancies)
Last Date : 06 February, 2025
MPESB Group-5 Staff Nurse, Paramedical Nursing Staff and Other Post Combined Recruitment 2024 (1170 Vacancies)
Last Date : 16 January, 2025
AIIMS Common Recruitment Exam (CRE-AIIMS) for Group B & C Recruitment 2024 (4591 Vacancies)
Last Date : 31 January, 2025